scorecardresearch
 

गुजरात पंचायत चुनावों में भाजपा का दबदबा

नगर निगम चुनावों में कांग्रेस को चित्त करने के बाद गुजरात की सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पंचायत और बचे हुए निकाय चुनावों में जीत का सिलसिला बरकरार रखा.

Advertisement
X

Advertisement

नगर निगम चुनावों में कांग्रेस को चित्त करने के बाद गुजरात की सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पंचायत और बचे हुए निकाय चुनावों में जीत का सिलसिला बरकरार रखा.

राज्य के 24 जिलों पंचायतों, 208 तालुका पंचायतों के अलावा 53 नगरपालिकाओं के लिए बृहस्पतिवार को मतदान हुआ था, जिसकी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई.

कुल 24 जिला पंचायतों में से भाजपा ने 21 जिला पंचायतों में स्पष्ट बहुमत हासिल किया जबकि कांग्रेस को गांधीनगर और तापी में बहुमत मिला.

कुल 208 तालुका पंचायतों में से 157 के नतीजे घोषित कर दिए हैं जिसमें से भाजपा ने 122, कांग्रेस ने 20 और जनता दल :यू: ने दो तालुक पंचायतों पर कब्जा किया. तीन तालुक पंचायतों में खंडित जनादेश रहा.

53 नगरपालिका चुनावों में भाजपा ने 42 जगह जीत दर्ज की जबकि जबकि कांग्रेस और अन्यों ने चार जीतीं. पोरबंदर में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने 42 में से 21-21 सीटें जीतीं.

Advertisement
Advertisement