कैग रिपोर्ट से बेपर्दा हुए भ्रष्टाचार पर आज संसद से सड़क तक संग्राम होगा. बीजेपी संसदीय दल ने संसद मे सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है, तो बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दिल्ली के रामलीला मैदान से महाभारत छेड़ने वाले हैं. इस चक्कर में संसद से सड़क तक दिल्ली जाम होने के आसार हैं.
देखें क्या है केंद्र सरकार का लोकपाल ड्राफ्ट
सरकार के खिलाफ बीजेपी की लड़ाई अब संसद से सड़क तक पहुंचने जा रही है. कैग रिपोर्ट के हथियार से बीजेपी सांसद पार्लियामेंट में मोर्चा संभाले हुए हैं, तो बीजेपी युवा मोर्चा आज दिल्ली के रामलीला मैदान से यूपीए सरकार के खिलाफ महासंग्राम का एलान कर चुकी है.
देश भर से आ रहे बीजेपी कार्यकर्ता रामलीला मैदान से संसद भवन की ओर कूच करेंगे. वहीं संसद में आज दंगल के आसार हैं. कैग रिपोर्ट पर थोड़ी नरम दिख रही बीजेपी खेल मंत्री अजय माकन के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर अड़ी हुई है.
बीजेपी का आरोप है कि अजय माकन ने सुरेश कलमाड़ी को एनडीए सरकार की पसंद बताकर संसद और देश को गुमराह किया है. इस मसले पर रणनीति तय करने के लिए बीजेपी ने आज संसदीय दल की बैठक बुलाई है.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.