भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि पार्टी की ओर से उचित समय पर प्रधानमंत्री पद के दावेदार का नाम तय किया जाएगा. इसके लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी जिसमें विचार-विमर्श कर नाम तय किया जाएगा.
इंदौर में नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के लिए आए गडकरी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के वरिष्ठ नेता और हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं. उनकी उपस्थिति में सभी प्रमुख नेता मिल बैठकर प्रधानमंत्री पद के दावेदार का नाम तय करेंगे.
राज्यसभा के लिए क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर व अभिनेत्री रेखा को मनोनीत किए जाने के सवाल पर गडकरी ने कहा कि कांग्रेस इन दोनों की लोकप्रियता को भुनाना चाहती है. कांग्रेस अपनी गिरती साख को बचाने की कोशिश में है.
गडकरी ने देश के विभिन्न हिस्सों में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों की चर्चा करते हुए कहा, 'यह समस्या लोकतंत्र के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. ये माओवादी नेपाल के पशुपतिनाथ से लेकर भारत के तिरुपति तक रेड कारपेट बनाना चाहते हैं. इस समस्या का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.'
राष्ट्रपति पद के लिए नाम तय किए जाने को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के भीतर चल रहे विवाद का जिक्र करने पर गडकरी ने कहा कि वह इस मसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजग के संयोजक शरद यादव से चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा, 'जहां तक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के बयान की बात है, उन्होंने एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में अपनी बात कही थी, लेकिन राजग के सभी सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद ही फैसला लिया जाएगा.'