भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अधिगृहीत भूमि पांच साल तक खाली पड़े रहने पर उसे उसके मूल भूस्वामी किसान को वापस कर देने की व्यवस्था समाप्त कर देने के लिये बसपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए इसके विरोध में प्रदेशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है.
भाजपा किसान मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने वीरवार को आज लखनऊ में बताया, ‘‘खाली पड़े रहने पर अधिगृहीत जमीन को मूल भूस्वामी किसान को वापस कर देने की व्यवस्था समाप्त कर देने के विरोध में पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जायेगा.‘‘ धनखड़ ने बताया ,‘‘किसान मोर्चा इस आंदोलन के दौरान जनता को मायावती सरकार के किसान विरोधी चेहरे को बेनकाब करेगा और आंदोलन के दौरान मौजूदा कानून में परिवर्तन के लिए विधानमण्डल के मानसून सत्र में पारित संशोधन विधेयक की प्रतियां जलायी जायेंगी.‘‘ उन्होंनें यह भी बताया कि नौ अक्तूबर को भाजपा किसान मोर्चा किसान हितों से जुड़ी तमाम समस्याओं पर विचार के लिए बुलंदशहर में एक किसान महा पंचायत का आयोजन करेगा जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी संबोधित करेंगे.