इस सप्ताह संसद में केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक समीक्षा और आम बजट पेश किये जाने के बीच भारतीय जनता पार्टी संप्रग सरकार की जनविरोधी नीतियों और आसमान छूती 'महंगाई घोटाले' के खिलाफ 25 फरवरी को लखनऊ में एक विशाल प्रदर्शन रैली का आयोजन करेगी.
बीजेपी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लखनऊ में आयोजित इस प्रदर्शन और रैली में पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, डॉ मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, कलराज मिश्र एवं रमापति त्रिपाठी सहित सभी प्रमुख नेता भाग लेंगे.
नकवी ने कहा, ''महंगाई माफिया एवं केंद्र की कांग्रेस सरकार की साठगांठ का नतीजा है, जिसके कारण आज मंहगाई काबू में नहीं आ रही है और हर रोज जरूरी चीजों के दाम बढ रहे हैं. केंद्र सरकार आम लोगों के हितों की बजाय मंहगाई माफिया एवं सटोरियों के हितों के संरक्षण में लगी हुई है, बजट से पूर्व कांग्रेस और केंद्र सरकार मंहगाई पर काबू पाने के कोई संकेत नहीं दे पा रही है.'' नकवी ने कहा कि बीजेपी पूरे देश में मंहगाई महाघोटाले के खिलाफ जन आंदोलन चला रही है. इस मामले में एक ओर संसद में सरकार का घेराव किया जायेगा, वहीं दूसरी ओर चौक, चौपाल, चौराहे पर भी पार्टी के कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन करेंगे, ताकि सरकार के मंहगाई महाघोटाले का पर्दाफाश आम जनता के समक्ष हो सके.