दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव की आगामी रणनीतियों पर चर्चा के लिए बुधवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के अतिरिक्त लाल कृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
सूत्र ने कहा, 'बैठक आगामी चुनाव की रणनीति पर विचार करने के लिए बुलाई गई थी. इसमें उन राज्यों में भी आगामी चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की गई, जहां यह सत्तारूढ़ है. अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.'
भाजपा अध्यक्ष गडकरी ने तीन भागों में विभाजित एमसीडी के चुनाव में पार्टी की जीत को आगामी चुनावों के संदर्भ में बेहद अहम बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि चुनाव परिणाम से कांग्रेस के प्रति असंतोष जाहिर होता है.