हरियाणा सरकार के नौकरशाहों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को भूमि खरीद मामले में क्लीन चिट देने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि बिना किसी जांच के ही वाड्रा को क्लीन चिट दे दी गई.
नकवी ने शुक्रवार को लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, 'केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पार्टी के कई नेता पहले ही राबर्ट वाड्रा को क्लीन चिट दे चुके हैं.' उन्होंने कहा, 'मैं वाड्रा को क्लीन चिट दिए जाने से बिल्कुल आश्चर्यचकित नहीं हूं. ये कोई अनोखी बात नहीं है.'
उधर, बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कानपुर में संवाददाताओं से कहा कि पहले हरियाणा सरकार ने रॉबर्ट वाड्रा को जमीन दी और फिर उसी ने उन्हें क्लीन चिट भी दे दी. उन्होंने कहा कि इस क्लीन चिट पर भरोसा करने का कोई कारण ही नहीं है.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के चार नौकरशाहों ने रॉबर्ट वाड्रा को भूमि खरीद मामले में क्लीन चिट दे दी है और कहा है कि सौदों में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.