श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने की योजना को विफल बनाने और वरिष्ठ भाजपा नेताओं को गिरफ्तार किये जाने के एक दिन बाद पार्टी ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से जम्मू या श्रीनगर में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के आमंत्रण को ठुकरा दिया.
भाजपा ने उमर अब्दुल्ला के आमंत्रण को महज मुंह जबानी कवायद करार दिया.
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कठुआ में कहा, ‘यह उमर की ओर से मुंह जबानी कवायद है. हम इसे तवज्जो नहीं देते हैं और अस्वीकार करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘उमर पहले राष्ट्रवादी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करते हैं और श्रीनगर के लाल चौक पर राष्ट्र ध्वज नहीं फहराने देते हैं जैसे यह देश का हिस्सा ही नहीं हो. इसके बाद वह हमें राजकीय अतिथि के तौर पर राज्य में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं.’
उमर के आमंत्रण को अस्वीकार्य करार देते हुए ठाकुर ने आरोप लगाया कि उमर राष्ट्रवादी तत्वों की आवाज को दबा रहे हैं और कश्मीर घाटी में अलगाववादी तत्वों को नैतिक बल प्रदान कर रहे हैं.
अनुराग ठाकुर को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, अरूण जेटली और अनंत कुमार के साथ मंगलवार को लखनपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था.