गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर पोस्टर का प्रहार जारी है. दो दिन पहले का विवाद अभी थमा नहीं था कि अहमदाबाद में फिर से एक पोस्टर ने सियासी खलबली मचा दी.
हालांकि, इस पोस्टर पर किसी का नाम या फोटो नहीं था, लेकिन बवाल करने के लिए ये काफी था. पोस्टर में लिखा है, 'राजधर्म का पालन करो, प्रजा के प्रति धर्म निभाओ'.
इस पोस्टर पर सफेद बैकग्राउंड पर केसरिया रंग की लिखावट इशारे एकदम साफ-साफ करती है.
रात के अंधेरों में ही सही, लेकिन अहमदाबाद की सड़कों पर इस पोस्टर ने एक बार फिर गुजरात की सियासत में खलबली-सी ला दी है. दो दिन पहले ही संजय जोशी की तस्वीर के साथ वाले पोस्टर ने भी खूब हंगामा किया था. अब बिना तस्वीर के इस पोस्टर ने नया विवाद खड़ा कर दिया है.
हालांकि, दोनों ही पोस्टर में ये साफ नहीं हो पाया कि आखिर इन्हें लगवाया किन लोगों ने था, लेकिन दोनों पोस्टर में यह तो जरूर साफ था कि निशाने पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे और यह भी साफ है कि निशाना किसी अपने ने ही साधा है.
नरेंद्र मोदी पर हमले तो पहले भी होते रहे हैं. यह भी सच है कि मोदी अपने विरोधियों को मात देने में माहिर हैं, लेकिन इस बार यही साफ नहीं है कि विरोधी है कौन. मोदी के लिए मुश्किल यही है कि उन्हें दुश्मन का पता ही नहीं है.