भाजपा ने पेट्रोल की कीमतें बढ़ाये जाने का विरोध करते हुए सरकार पर देश में आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति निर्मित करने का आरोप लगाया. मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को आम आदमी की फिक्र नहीं रह गयी है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
भाजपा ने संप्रग के अहम घटक दल तृणमूल कांग्रेस को भी सलाह दी कि वह सिर्फ बयानबाजी करने के बजाय अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पेट्रोल की कीमतें कम कराये.
पार्टी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार तेल कंपनियों की फिक्र में दुबली हुई जा रही है लेकिन उसे आम आदमी की परेशानी का एहसास नहीं है. केंद्र की कांग्रेस नीत सरकार आम आदमी से नाराज नजर आ रही है. सरकार की नीतियां विफल हो चुकी हैं और वह आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति निर्मित कर रही है.
हुसैन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हाल ही में स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटी हैं. हम उनके कुशल स्वास्थ्य की कामना करते हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिये चुनावी रणनीति पर विचार किया, लेकिन आम आदमी के बारे में नहीं सोचा लेकिन हम उन्हें यह बताना चाहते हैं कि महंगाई के कारण देश की आम जनता की सेहत खराब हो रही है.
उन्होंने ने कहा कि संप्रग सरकार ने हालिया महीनों में कम से कम 10 बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ायी हैं. नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट से सरकार का यह दावा भी बेबुनियाद साबित हो गया है कि तेल कंपनियां घाटे में हैं. ओएनजीसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम करोड़ों रुपये के मुनाफे में है.