scorecardresearch
 

शिबू सोरेन सरकार से बीजेपी ने समर्थन वापस लिया

बीजेपी ने झारखंड की शिबू सोरेन सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान किया है. मंगलवार को बीजेपी और लेफ्ट की कटौती प्रस्ताव पर झामुमो ने केंद्र की यूपीए सरकार के समर्थन में वोट दिया था. उनके इस रुख पर संज्ञान लेते हुए बीजेपी ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई.

Advertisement
X

बीजेपी ने झारखंड की शिबू सोरेन सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान किया है. मंगलवार को बीजेपी और लेफ्ट की कटौती प्रस्ताव पर झामुमो ने केंद्र की यूपीए सरकार के समर्थन में वोट दिया था. उनके इस रुख पर संज्ञान लेते हुए बीजेपी ने संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई.

Advertisement

बैठक में संसदीय बोर्ड ने यह तय किया है कि बीजेपी झारखंड में शिबू सोरेन सरकार से समर्थन वापस लेगी. बैठक के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि बीजेपी झारखंड की शिबू सोरेन सरकार से समर्थव वापस लेगी. पार्टी ने यह कदम सोरेन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवायी के तहत उठाया है.

बीजेपी प्रवक्ता अनंत कुमार ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली मौजूद थे. राष्ट्रीय महामंत्री अर्जुन मुंडा, वर्तमान उप मुख्यमंत्री रघुवर दास और वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा भी इस बैठक में मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि पार्टी नेता और झारखंड के उप मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची जाकर राज्यपाल से मिलकर इस बाबत एक पत्र सौपेंगे और सभी बीजेपी मंत्री इस्तीफा भी देंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि झारखंड में झामुमो के 18 विधायक हैं. उन्हें बीजेपी के 18 विधायकों का समर्थन हासिल है. इस समर्थन वापसी के साथ ही शिबू सोरने सरकार अल्पमत में आ गई है.

Advertisement
Advertisement