बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराये जाने का कोई औचित्य नहीं है.
इससे पहले जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने भाजपा से 26 जनवरी को कश्मीर में तिरंगा फहराने के अपने कार्यक्रम को स्थगित करने का आग्रह किया.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने पहले भी मशविरा दिया था. मैं उनसे फिर से निवेदन करता हूं (अपने कार्यक्रम को आगे न बढाने का).
उन्होंने संवाददाताओं के उस सवाल पर यह बात कही जिसमें उनसे लाल चौक पर तिरंगा फहराने की भाजपा की योजना के बारे में जदयू की राय पूछी गयी थी.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का मामला काफी नाजुक है. वहां के लोगों ने काफी प्रयासों के बाद शांति कायम की है और इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए.