बी एस येदियुरप्पा को भारतीय जनता पार्टी छोड़ने से रोकने का पार्टी का अंतिम प्रयास संभवत: विफल हो गया है क्योंकि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री नौ दिसंबर को नयी पार्टी बनाने के अपने फैसले पर आज अड़े रहे.
पिछले साल मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटने को बाध्य किए गए येदियुरप्पा ने बातचीत के द्वार करीब करीब बंद कर दिए हैं और घोषणा की है कि वह पहले ही भाजपा से काफी दूर जा चुके है और नयी क्षेत्रीय पार्टी बनाने की उनकी योजना में कोई बदलाव नहीं आया है. उनकी यहां से करीब 350 किलोमीटर दूर हावेरी में एक रैली में नौ दिसंबर को नयी पार्टी का ऐलान करने की योजना है.
भाजपा सूत्रों के अनुसार रविवार रात यहां पहुंचे भाजपा नेता अरुण जेटली ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक नेता के निवास पर येदियुरप्पा से भेंट की और पार्टी को अलविदा कहने के फैसले पर फिर से विचार करने के लिए इस लिंगायत कद्दावर नेता को मनाने का प्रयास किया. जेटली पहले से ही अंदर ही अंदर इस संकट के हल के मिशन में लगे हैं.
सूत्रों ने कहा कि येदियुरप्पा ने रविवार रात जेटली से भेंट की लेकिन उन्होंने किसी भी सुलह से इनकार किया हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात से इनकार किया कि उनकी ऐसी कोई भेंट हुई है.
येदियुरप्पा ने कहा, ‘नौ दिसंबर को नयी पार्टी बनाने की मेरी योजना में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. मुझे इस बात की फिक्र नहीं है कि उस दिन कौन मेरे साथ जुड़ता है, मैं अपने फैसले पर आगे बढूंगा. पीछे मुड़कर देखने का सवाल ही नहीं है.’
अपने साथ कथित बुरे बर्ताव को लेकर पार्टी के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे येदियुरप्पा ने कहा कि जेटली उनसे बातचीत करने के लिए शहर में हैं लेकिन रविवार रात उनकी उनसे भेंट नहीं हुई.
उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में जेटली के लिए सम्मान है. लेकिन किसी से भी मिलने या अपने फैसले से पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता. मैं बदले की भावना से भाजपा नहीं छोड़ रहा बल्कि मैंने कर्नाटक के लिए कुछ सपने संजो रखे हैं जिसे मैं भाजपा में रहते हुए साकार नहीं कर सका.’
उन्होंने कहा, ‘अब मैं कर्नाटक को प्रगतिशील राज्य बनाने के उन सपनों को साकार करना चाहता हूं.’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जनता के समर्थन पर निर्भर हैं.
दक्षिण में पहली भाजपा सरकार लाने में अहम भूमिका निभाने वाले 70 वर्षीय नेता ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने या किसी अन्य पद के लिए नया राजनीतिक दल नहीं बना रहे.
उन्होंने मुख्यमंत्री या भाजपा में अध्यक्ष जैसा कोई भी पद स्वीकार करने की संभावना से इनकार किया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जेटली रविवार को दिल्ली लौट सकते हैं.