scorecardresearch
 

गुप्ता दिल्ली पुलिस के नये प्रमुख बने, डडवाल एसएसबी के महानिदेशक बनेंगे

तिहाड़ जेल के महानिदेशक बीके गुप्ता बुधवार को दिल्ली पुलिस के आयुक्त का पदभार संभालेंगे, वहीं मौजूदा पुलिस आयुक्त वाई एस डडवाल सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का पद ग्रहण करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

तिहाड़ जेल के महानिदेशक बीके गुप्ता बुधवार को दिल्ली पुलिस के आयुक्त का पदभार संभालेंगे, वहीं मौजूदा पुलिस आयुक्त वाई एस डडवाल सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक का पद ग्रहण करेंगे.

वर्ष 1974 की बैच के आईपीएस अधिकारी डडवाल तीन वर्ष दिल्ली पुलिस आयुक्त रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान अचूक सुरक्षा इंतजाम करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है.

डडवाल और वर्ष 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी 58 वर्षीय गुप्ता को क्रमश: दिल्ली पुलिस तथा तिहाड़ जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने विदाई दी.

डडवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘बतौर आयुक्त मेरे कार्यकाल के दौरान सुरक्षा के परिदृश्य से निश्चित तौर पर सबसे यादगार मौका राष्ट्रमंडल खेलों के सफल आयोजन का रहा. यह मेरी नहीं, बल्कि बल की उपलब्धि रही.’ अपनी नयी जिम्मेदारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें ‘पहले अध्ययन करना होगा’ इसके बाद ही वह अर्धसैनिक बल में अपनी जिम्मेदारी के बारे में टिप्पणी कर सकेंगे. सशस्त्र सीमा बल 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की हिफाजत करता है और सीमावर्ती क्षेत्र में यह प्रमुख खुफिया एजेंसी का भी काम करता है.

Advertisement

डडवाल को इस बात का मलाल भी है कि वह राष्ट्रमंडल खेलों से पहले जामा मस्जिद पर हुए संदिग्ध आतंकवादी हमले सहित कुछ अन्य मामलों की गुत्थी सुलझाना सुनिश्चित नहीं करा पाये.

उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन पर किसी तरह का कोई राजनीतिक दबाव था. वहीं, गुप्ता वर्ष 2003-04 के बीच दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त रहे और उन्होंने तेलगी फर्जी स्टाम्प घोटाले का पर्दाफाश किया था.

Advertisement
Advertisement