scorecardresearch
 

बेअंत सिंह की हत्या के दोषी पर कोर्ट परिसर में हमला

एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन से कथित रूप से संबंध रखने वाले पांच कार्यकर्ताओं ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा पर जिला अदालत परिसर में हमला किया.

Advertisement
X
कोर्ट परिसर में हमला
कोर्ट परिसर में हमला

एक दक्षिणपंथी हिंदू संगठन से कथित रूप से संबंध रखने वाले पांच कार्यकर्ताओं ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी जगतार सिंह हवारा पर जिला अदालत परिसर में हमला किया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बुरैल जेल से भागने के मामले में पेशी के लिए हवारा और एक अन्य आतंकवादी परमजीत सिंह बेउरा को तिहाड़ जेल से लाया गया था.

एसीपी देशराज सिंह ने कहा, ‘सुनवाई के बाद जैसे ही हवारा अदालत परिसर में चल रहा था, राष्ट्रीय हिंदू सेवा सुरक्षा समिति के पांच आरोपियों ने उन्हें थप्पड़ मारे, जिसके बाद आतंकवादी ने भी उन पर पलटकर वार किया.’

उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया और संगठन के संयोजक निशांत शर्मा सहित पांचों को गिरफ्तार कर लिया.’ हवारा पर हमले से पहले कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाए.

हवारा और बेउरा को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल ले जाया गया. वर्ष 2004 के दिल्ली विस्फोट मामले के संबंध में दोनों आतंकवादी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

हवारा, बेउरा और उनके साथी जगतार सिंह तारा के साथ हत्या का एक अन्य दोषी देवी सिंह 104 फुट लंबी सुरंग खोद कर जनवरी 2004 में बुरैल जेल से सनसनीखेज ढंग से भाग गए थे.

Advertisement

बहरहाल हवारा और बेउरा को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तारा और देवी फरार हैं.

Advertisement
Advertisement