16 फरवरी को होनेवाले मुंबई के बीएमसी चुनाव की तैयारी अगर सभी राजनैतिक पार्टियों ने कर ली है तो सटोरिए भी पीछे नहीं है. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक बीएमसी चुनाव पर लगा है पूरे 5000 करोड़ का सट्टा लगा है.
बीएमसी में चुनाव का डंका बजा नहीं कि शुरू हो गया सट्टेबाजी का खेल. बीएमसी का ताज आखिर किसके सिर जाएगा, इस महायुद्ध पर लगा है 5000 करोड़ का दांव.
सटोरियों की माने तो इस बार बीएमसी चुनाव में किसी भी एक गठबंधन को पूरा बहुमत नहीं मिलेगा. बल्कि उन्हें जरूरत पड़ेगी कुछ औऱ वोटों की. औऱ वो वोट होगा राज ठाकरे का.
कांग्रेस और एनसीपी सटोरियों की पहली पसंद है और उनके अनुमान के मुताबिक इस गठबंधन को 95 से लेकर 105 सीटें मिल सकती हैं.
सटोरियों के मुताबिक कांग्रेस को अकेले 75-80 सीटें मिल सकती हैं. वहीं एनसीपी का आंकडा पिछले साल की 14 सीटों से बढकर 20-25 सीटों तक पहुंच सकता है. सट्टे के इस खेल में दूसरे नंबर पर है शिवसेना-बीजेपी और आरपीआई का गठबंधन.
इस नए गठबंधन को 90 से लेकर 100 सीटों पर जीत मिल सकती है. सटोरीयों का अंदाजा है कि शिवसेना को 70-75 सीटें मिलेंगी औऱ बीजेपी को 20-25 सीटें.
सटोरियों की माने तो इस बार किसी एक पार्टी या गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा ऐसे में राज ठाकरे की एमएनएस की सीटों के बैगेर बीएमसी पर काबिज हाना मुश्किल होगा. एमएनएस के लिए सटोरियों का आकंडा 15 सीटों का है.
सटोरीयों का यहां तक मानना है कि राजनीति में कोई दुश्मन नहीं होता. इसी मंत्र के मुताबिक जरूरत पड़ी तो राज ठाकरे अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे को सपोर्ट देने से नही हिचकिचाएंगे.
सटोरियों के मुताबिक सबसे ज्यादा भाव लगा है कांग्रेस का. कांग्रेस को को मिली 65 सीटों का भाव है 22 पैसा. 70 सीटों का दाम 57 पैसा है रखा गया है और 75 सीटों का 1 रुपये 5 पैसा वहीं 80 सीट मिलने का भाव है 2 रुपये 25 पैसा और 85 सीटें आई तो साढे तीन रुपये का भाव लगा हुआ है.
बीएमसी चुनाब में पहली बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ रही एनसीपी पर भी लगा है बड़े सट्टा. 15 सीटों की जीत पर लगा है 24 पैसा का भाव, 20 सीटों का दाम है 71 पैसा, 25 सीटों का 1 रुपये 45 पैसा और 30 सीटों का साढे तीन रुपये का सट्टा लगा है.
सट्टाबाजार में सबसे कम भाव शिवसेना का रखा गया है. कम भाव का मतलब है ज्यादा उम्मीदें. यानी सटोरीयों के मुताबिक इस बार बीएमसी चुनाव में शिवसेना के जीतने की उम्मीद ज्यादा है.
शिवसेना की 60 सीटों पर है 17 पैसा का सट्टा. सट्टेबाजों ने 65 सीटों का दाम 47 पैसा रखा है. 70 सीटों का भाव 1 रुपये 10 पैसा तय किया गया है. 75 सीटों का 2 रुपये 80 पैसा और 80 सीटों का 4 रुपये 25 पैसा सट्टेबाजों के मुताबिक बीजेपी की 15 सीटों का भाव है 27 पैसा. 20 सीटों का 65 पैसा. 25 सीटों का 1 रुपये 90 पैसा और अगर बीजेपी 30 सीटों जीतेगी तो उसपर लगा है साढे चार रुपये का दाम.
अब जरा राज ठाकरे का पार्टी एमएनएस की सीटों पर लगे सट्टे का भाव सुनिए.
सटोरियों ने 10 सीटों का भाव 37 पैसा तय किया है. 15 सीटों पर लगा है 1 रुपये 30 पैसा का सट्टा. 20 सीटों का भाव है 2 रुपये 90 पैसा और 25 सीटों का 7 रुपये.