scorecardresearch
 

बीएमडब्यू ने मोबाइल एप्लीकेशन पर किया 50 लाख डॉलर निवेश

कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने माइसिटीवे नाम का एक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित करने वाले तीन भारतीयों के साथ साझेदारी की है. इस एप्लीकेशन की मदद से लोग खाने-पीने से लेकर आराम फरमाने तक की जगह ढूंढ सकेंगे.

Advertisement
X

कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने माइसिटीवे नाम का एक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित करने वाले तीन भारतीयों के साथ साझेदारी की है. इस एप्लीकेशन की मदद से लोग खाने-पीने से लेकर आराम फरमाने तक की जगह ढूंढ सकेंगे.

Advertisement

बीएमडब्ल्यू में बिक्री एवं मार्केटिंग का काम देख रहे इयान राबर्टसन ने म्यूनिख में कहा, ‘‘मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं, कि हमने माइसिटीवे के साथ अपनी पहली रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किया है.’’ बीएमडब्ल्यू ने कंपनी में 50 लाख डॉलर निवेश किया है.

उन्होंने बताया, ‘‘माइसिटीवे मोबाइल एप्लीकेशन अमेरिका में 40 से अधिक शहरों में लोगों को सार्वजनिक परिवहन, पार्किंग उपलब्धता और स्थानीय मनोरंजन के बारे में सूचना उपलब्ध कराएगा.’’

Advertisement
Advertisement