मध्यप्रदेश में फूड-कूपन योजना पर जल्द अमल करने के लिए आधार नंबर आवंटन में और तेजी लाई जा रही है. इस उद्देश्य से बी पी एल हितग्राहियों को आधार नम्बर के पंजीयन के लिये प्रोत्साहन राशि देने पर विचार चल रहा है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आधार नंबर के लिए प्रदेश में अब तक कुल तेईस लाख लोग पंजीकृत हो चुके हैं जबकि आठ लाख बत्तीस हजार लोगों को आधार नम्बर आवंटित भी किया जा चुका है.
यू आई डी नम्बर के जरिये प्रत्येक व्यक्ति की स्वतंत्र पहचान कायम होने के बाद विभिन्न प्रयोजनों में इसका उपयोग होना है, लेकिन, खाद्य आपूर्ति विभाग इस आधार पर हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकानों से राशन लेने के लिये फूड-कूपन जारी करेगा.
इस काम को अधिक व्यवस्थित और तेजी से निपटाने के लिये ये विभाग अब लोगों का उपभोक्ता के तौर पर पंजीयन कर रहा है.