दिल्ली के बहुचर्चित धौलाकुआं गैंगरेप केस के 2 आरोपियों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इसी मामले के 2 अन्य आरोपियों को 2 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि अब तक इस मामले के 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पांचवें आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है. बहरहाल, पुलिस इस मामले की गुत्थी लगभग पूरी तरह सुलझा लेने का दावा कर रही है.