कर्नाटक में बीजेपी के दिग्गज नेता बी एस येदियुरप्पा ने कहा है कि मैं बीजेपी में नही रहूंगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से मुझे समर्थन नहीं मिल रहा है और मुझे नीचा दिखाने की कोशिश हो रही है. येदियुरप्पा ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी अनंत कुमार को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.
येदियुरप्पा ने दिया अपनी पार्टी बनाने के संकेत
इससे पहले केंद्रीय नेतृत्व के साथ किसी तरह की सुलह वार्ता से इंकार करते हुए येदियुरप्पा ने कहा था कि वह अपनी पार्टी बनाने का विचार कर रहे हैं. येदियुरप्पा ने कहा कि मैं किसी राष्ट्रीय दल में शामिल होने नहीं जा रहा हूं, हो सकता है कि मैं नयी पार्टी बनाउं. मैं संभवत: दिसंबर में राज्य का दौरा करने के बाद अपने फैसले की घोषणा करूंगा.
येदियुरप्पा के घर CBI छापा, दस्तावेजों की छानबीन
पार्टी में हाशिये पर डाले जाने की वजह से बीजेपी नेतृत्व से नाराज चल रहे येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी आलाकमान से कोई चर्चा करना मेरे लिए बंद हो चुका अध्याय है. लिंगायत समुदाय के दिग्गज येदियुरप्पा ने दक्षिण भारत में पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा की पहली सरकार अपनी अगुवाई में बनाई.