scorecardresearch
 

बाजार छठे दिन भी लुढ़का, सेंसेक्स 132 अंक और टूटा

निवेशकों तथा सटोरियों की चौतरफा बिकवाली के कारण देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार छठे दिन भी गिरावट जारी रही जहां बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 132.27 अंक और टूटकर 17,000 अंक के मनोवज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ.

Advertisement
X
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज

निवेशकों तथा सटोरियों की चौतरफा बिकवाली के कारण देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार छठे दिन भी गिरावट जारी रही जहां बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 132.27 अंक और टूटकर 17,000 अंक के मनोवज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ.

Advertisement

देखें शेयर बाजार का ताजा हाल

यूरोप तथा अमेरिका में जो आर्थिक हायतौबा मची हुई है उसके भारतीय बाजारों पर असर के बारे में सरकार का आश्वासन बाजार को संबल देने में विफल रहा है. हालांकि सेंसेक्स शुरूआती गिरावट की तुलना में संभलकर ही बंद हुआ और इसमें भारी उतार चढ़ाव देखने को को मिला.

30 शेयर आधारित सेंसेक्स में कारोबार के दौरान आज 703 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव हुआ. अंत में यह 132.27 अंक और टूटकर 16,85791 अंक पर बंद हुआ. यह पिछले वर्ष नौ जून के बाद का निचला स्तर है.

पढ़ें: रेटिंग एजेंसियों की साख पर ही लगे सवालिया निशान

पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,322 अंक नीचे गिर चुका है. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45.65 अंक की गिरावट साथ 5,072.85 पर बंद हुआ. एक समय 5,167 अंक तक चला गया था.

Advertisement

बाजार सूत्रों का कहना है कि वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत बताये जाने तथा पूंजी बाजार संयुक्त सचिव थामस मैथ्यू के इस बयान कि विदेशी संस्थागत निवेशकों से बाजारों से हाथ खींचने की आशंका नहीं है, ने बाजार में औंधे मुहं की गिरावट को रोका लेकिन अंतत: यह नकारात्मक रुख के साथ ही बंद हुआ.

जानें: शेयर बाजार के 'कोहराम' में क्या करें निवेशक?

एसएंडपी द्वारा अमेरिका की रेटिंग घटाए जाने के बाद से ही वैश्विक बाजारों में हायतौबा मची हुई है. यूरोप में ऋण संकट पहले से ही गहरा रहा था, रही सही कसर अमेरिकी बाजारों में गिरावट ने पूरी कर दी और दुनिया भर के शेयर बाजार टूट रहे हैं. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 16,432 अंक तक गिर गया जो एक जून 2010 के बाद का निम्नतम स्तर है.

हालांकि बाद में यह 17,135.04 अंक तक मजबूत भी हुआ. निफ्टी 5,072.85 अंक पर बंद हुआ जो नौ जून 2010 के बाद का निचला स्तर है.

बिकवाली दबाव के कारण टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, कोल इंडिया सबसे अधिक नुकसान में रहे. इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को में भी गिरावट आई. वहीं लिवाली समर्थन के चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा, डीएलएफ, आईटीसी, एचडीएफसी, आईटीसी, मारुति तथा ओएनजीसी का शेयर लाभ में बंद हुआ.

Advertisement

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement