गुजरात के कच्छ जिले में अरब सागर के कोरी क्रीक इलाके से एक नौका में सवार सात पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.
बीएसएफ के महानिरीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि हमारे जवानों ने एक नौका को रोका, जिसने कल कोरी क्रीक के पास भारतीय जलक्षेत्र को पार किया था. पोत में सात लोग सवार थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और स्थानीय पुलिस को सौंपा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में इन लोगों ने कहा कि वे कराची से आये थे और मछली पकड़ने के मकसद से यहां आ गये थे.