गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सीमा सुरक्षा बल के मुख्यालय में खुद को बल का कर्मी बताकर प्रवेश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
राज्य के आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख अजय तोमर ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव के रविंद्रबाबू चौधरी (23) को बीएसएफ कर्मी बनकर और फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर परिसर में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
तोमर ने कहा कि चौधरी की गतिविधियां संदेहास्पद प्रतीत होती हैं और इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह बीएसएफ के बारे में जानकारी हासिल करने आया था.