एक व्यक्ति के कथित तौर पर कपड़े उतरवाकर उसकी पिटाई करने के मामले में बीएसएफ के आठ जवानों को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद सरकार ने कहा कि इस मामले की पूर्ण जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के दौरान कहा, ‘बीएसएफ ने घटना में शामिल बीएसएफ जवानों को निलंबित करने की त्वरित कार्रवाई की है और मामले में पूर्ण जांच के आदेश दिए गए हैं.’
करीब पांच मिनट के वीडियो में भारत-बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीएसएफ के तीन चार जवानों को एक व्यक्ति के कपड़े उतरवाकर उसे पीटते हुए दिखाया गया था. इस वीडियो का कुछ चैनलों पर प्रसारण किया गया था. बीएसएफ ने बुधवार रात तक आठ कर्मियों को निलंबित कर दिया था.
निलंबित बीएसएफकर्मियों की पहचान कांस्टेबल वीरेंद्र तिवारी, वी एस विक्टर, धनंजय कुमार, आनंद सिंह, अमर ज्योति, संजीव कुमार, सुरेश चंद और सुनील कुमार के तौर पर की गई है. खबरों के अनुसार वीडियो में जिस व्यक्ति को पीटते हुए दिखाया गया है उसपर बांग्लादेशी नागरिक होने का संदेह है और वह कथित तौर पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर कथित तौर पर गाय की तस्करी में शामिल था.