सार्वजनिक कंपनी बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन ग्राहकों के लिए सभी अंतरराज्यीय (इंटरस्टेट) फोन कॉलों की एकसमान लोकल दरों की घोषणा आज की. इसे एसटीडी युग के अंत का संकेत माना जा रहा है.
बीएसएनएल ने कहा है कि उसके लैंडलाइन ग्राहक अब देश भर में किसी भी कंपनी के नंबर पर फोन कर सकते हैं और इसे लोकल कॉल की तरह माना जाएगा. इसका शुल्क एक रुपये प्रति तीन मिनट रहेगा. इसके लिए कोई वाउचर या विशेष योजना की जरूरत नहीं है.
भारतीय दूरसंचार उद्योग विशेषकर लैंडलाइन फोन के लिए इसे बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है जहां एसटीडी काल अपेक्षाकृत महंगी है.
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक (बंगाल) सौम्य रे ने कहा, एक दिसंबर से बीएसएनएल के फिक्स्ड फोन ग्राहक देश भर में किसी भी फिक्स्ड या डब्ल्यूएलएल फोन पर एक रुपये प्रति तीन मिनट की दर पर बात कर सकेंगे. वहीं अन्य नंबरों पर की गई फोन कॉल का शुल्क एक रुपये प्रति एक मिनट रहेगा.