उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 17 वर्षीय पिछड़ी जाति की लड़की के साथ बलात्कार के आरोपी बसपा के निलंबित विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी को पुलिस ने गुरुवार को बांदा में गिरफ्तार कर लिया. बाद में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुरुषोत्तम द्विवेदी के दो साथियों को बुधवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस विभाग के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने द्विवेदी को बांदा में गिरफ्तार कर लिया, जबकि मामले में अभियुक्त उसके दो साथियों राजेन्द्र शुक्ला तथा सुरेन्द्र नेता को बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था. चौथा अभियुक्त रावण गर्ग अब भी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
सरकार ने बुधवार शाम बसपा के निलंबित विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के विरुद्ध पिछड़े वर्ग की 17 वर्षीय युवती के साथ कथित बलात्कार के मामले में सीबीसीआईडी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट मिल जाने के बाद विधायक समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिये थे.
प्रदेश के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया था, ‘‘सीबीसीआईडी ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक करमवीर सिंह को विधायक द्विवेदी के विरुद्ध दलित युवती के साथ कथित बलात्कार के आरोप में अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट मिलने के बाद विधायक द्विवेदी और उनके तीन समर्थकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं.’’
{mospagebreak}सिंह ने बताया, ‘‘पुलिस टीमें लखनऊ और बांदा के लिये रवाना हो चुकी हैं और विधायक तथा उसके साथियों को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है.’’ सिंह ने बताया कि सीबीसीआईडी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में युवती पर लगे चोरी के आरोप को भी सही पाया है और कहा है कि उसके पास विधायक का मोबाइल बरामद हुआ है, जिससे उसने 150 बार बात की थी. लड़की फिलहाल चोरी के आरोप में बांदा जेल में बंद है.
उन्होंने कहा, ‘‘ हम पुलिसकर्मियों सहित किसी को भी क्लीनचिट नहीं दे रहे हैं. विस्तृत जांच रिपोर्ट में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ बसपा मुखिया एवं मुख्यमंत्री कार्रवाई करेंगी.’’