scorecardresearch
 

मुजफ्फरनगर रेप कांडः बीएसपी विधायक शहनवाज राणा सस्पेंड

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी विधायक शाहनवाज राना को दल से निलम्बित किया.

Advertisement
X

मुज़फ्फरनगर में दिल्ली की लड़कियों के साथ रेप की कोशिश के मामले में बीएसपी विधायक पर गाज़ गिरी है. बिजनौर के विधायक शाहनवाज़ राणा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है, साथ ही पुलिस उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए खोज रही है. इस मामले की जांच एसटीएफ़ को सौंप दी गई है.

Advertisement

दूसरी तरफ़ पुलिस ने शाहनवाज़ राणा के दो भाइयों सद्दाम और शाहबाज़ पर 5 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. सद्दाम और शाहबाज़ दोनों वारदात के बाद फ़रार चल रहे हैं.

पुलिस को पता चला है कि जिस वक्त वारदात हुई उस दौरान शाहनवाज़ राणा भी आसपास मौजूद थे. पुलिस को शाहनवाज़ राणा के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करके इस बात का सुराग लगा है. लिहाज़ा पुलिस को शक है कि वारदात में शाहनवाज़ का भी हाथ हो सकता है.

देहरादून से दिल्ली लौट रही लड़कियों के साथ बीते मंगलवार की रात रेप की कोशिश की गई. वारदात मुज़फ़रनगर के पास हुई. वक्त रात का था लड़कियों की गाड़ी ख़राब हो गई. तभी दो गाड़ियों में सवार लोग वहां आ पहुंचे. लड़कियों के दोस्तों की पिटाई की और लड़कियों के साथ बलात्कार की कोशिश की.

Advertisement

इस मामले में निलंबित विधायक शाहनवाज़ और उनकी पत्नी दोनों के गनर नरेंद्र और ज़रदार, विधायक के चाचा का ड्राइवर दिलशाद और शाहनवाज़ के दो साथी पकड़े जा चुके हैं.

बिजनौर विधायक शाहनवाज़ राणा को पार्टी से निलंबित किए जाने की जानकारी उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के प्रधान सचिव फ़तेह बहादुर ने दी.

Advertisement
Advertisement