scorecardresearch
 

बसपा सांसद धनंजय सिंह हत्या मामले में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद धनंजय सिंह को उनके विरुद्ध जौनपुर में दर्ज हत्या के एक मामले में उनके राजधानी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद धनंजय सिंह को उनके विरुद्ध जौनपुर में दर्ज हत्या के एक मामले में उनके राजधानी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

लखनऊ के पुलिस उपमहानिरीक्षक डी.के. ठाकुर ने बताया, ‘धनंजय सिंह को जौनपुर जिले के केराकत थाने में उनके विरुद्ध दर्ज हत्या के एक मुकदमे के सिलसिले में राजधानी में बहुखण्डी भवन स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है.’

ठाकुर ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी जौनपुर जिले से आयी पुलिस टीम ने लखनऊ पुलिस के सहयोग से की और गिरफ्तारी के बाद उन्हें जौनपुर ले जाया गया जहां केराकत थाने पर उनके विरुद्ध हत्या का एक मामला दर्ज है.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनो सपा से निष्कासित नेता अमर सिंह से मुलाकात करने के बाद बसपा ने धनंजय को पार्टी की सदस्यता से निलम्बित कर दिया था मगर हाल ही में पार्टी ने उनका निलम्बन समाप्त कर दिया था.

Advertisement
Advertisement