उत्तराखंड में सत्ता की दौड़ को नया मोड़ देते हुए बसपा ने कहा कि वह कांग्रेस और बीजेपी दोनों के सम्पर्क में है. राज्य में सत्ता की चाबी बसपा के पास है जिसके तीन विधायक चुनाव में विजयी हुए हैं. दोनों प्रतिद्वंद्वी दलों बीजेपी और कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा किया है.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल ने कहा, 'हम बीजेपी और कांग्रेस दोनों के सम्पर्क में हैं.' उन्होंने कहा कि पार्टी समर्थन देने के मुद्दे पर बसपा प्रमुख मायावती से विचार विमर्श करने के बाद ही कोई फैसला करेगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने 70 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी संख्या तक पहुंचने के लिए निर्दलीय और बसपा विधायकों को लुभाने के प्रयास तेज कर दिये हैं.
क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल के पास एक विधायक है. यहां से तीन निर्दलीय जीतकर आये हैं. कांग्रेस को 32 सीटें और बीजेपी को 31 सीटें मिली हैं और दोनों ही दलों के पास सरकार बनाने के लिए जरूरी 36 का संख्या नहीं है.