एक ओर जहां ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां गुरुवार को डीजल एवं रसोई गैस की कीमतें बढ़ाये जाने तथा खुदरा व्यापार में एफडीआई को मंजूरी दिये जाने के विरोध में होने वाले भारत बंद में शामिल हो रही हैं वहीं भारतीय समाजवादी पार्टी इस भारत बंद से दूरी बनाए रखेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्य प्रतिपक्षी दल बसपा ने कहा है कि वह भारत बंद में शामिल नहीं होगी और केन्द्र सरकार के प्रति अपने रख के बारे में अपने पत्ते अगले महीने होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद लेगी.
पार्टी सूत्रों ने बुधवार को कहा है कि, पार्टी मुखिया मायावती केन्द्र सरकार की जनविरोधी कदमों के बारे में अपने विरोध का इजहार पहले ही कर चुकी है और यह भी घोषणा कर चुकी हैं कि बसपा अपने पत्ते नौ अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली पार्टी की महारैली के बाद खोलेगी.
उन्होंने बताया कि बसपा मुखिया इस बात का ऐलान कर चुकी हैं कि केन्द्र में संप्रग सरकार को बाहर से दिये समर्थन को जारी रखने के बारे में नौ या दस अक्टूबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विचार-विमर्श के बाद फैसला किया जाएगा.