मुलायम अपने नेताओं का भ्रष्टाचार रोकने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की गुंडा गर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
हमीरपुर में मामूली कहासुनी होने पर समाजवादी कार्यकर्ताओ ने एक बीएसपी कार्यकर्ता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में समाजवादी पार्टी के 4 कार्यकर्ताओ को पुलिस ने पार्टी का झंडा लगी गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
18 साल के बीए के छात्र सलमान ने विधान सभा चुनाव में बीएसपी का प्रचार किया था. बताया जाता है कि ये बात उसके गाँव के चंद लोगो को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने उसकी हत्या कर डाली.