यूपी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का एक दूसरे पर प्रहार चरम पर है. इस कड़ी में बसपा महासचिव सतीशचंद्र मिश्र ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी न तो यूपी के हैं और न ही यहां पैदा हुए. उनका रहन-सहन और शैली विदेशी है. फिर वह यूपी में क्या कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लोगों को भिखारी कहना उन्हें महंगा पड़ेगा.
मिश्र ने बसनी और पलहीपट्टी में बसपा प्रत्याशियों क्रमश: जयप्रकाश मिश्र और त्रिभुवन राम के समर्थन में आयोजित चुनावी सभाओं के दौरान कहा कि प्रदेश के विकास के लिए मांगे गये पैसे पर राहुल का यह आरोप गलत है कि बसपा का जादुई हाथी पैसा खा रहा है. वास्तव में जादू का हाथ ही पैसा खा रहा है और वह पैसा काले धन के रूप में विदेशों में जमा हो रहा है.
उन्होंने बसपा शासन की उपलब्धियां गिनाईं. आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा और सपा मिल बांटकर यह चुनाव लड रही है. केन्द्र में हुए घोटालों की चर्चा करते हुए मिश्र ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की चुनावी घोषणाएं भुलावा हैं. कांग्रेस के बाद भाजपा व सपा ने ब्राह्मण मुस्लिम व दलितों को वोट बैंक ही समझा. उन्होंने ब्राह्मणों समेत सर्वसमाज को एकजुटता दिखाने का आह्वान करते हुए पुन: बसपा का शासन लाने की अपील की.