कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है. वजह येदियुरप्पा के ऊपर लगे नए घोटाले का आरोप है. जी हां, विपक्ष ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री वी एस येदियुरप्पा के बेटे को कई कंपनियों ने चंदा दिया और सूबे की सरकार ने उन कंपनियों का काम किया.
संभावना जतायी जा रही है कि येदियुरप्पा दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे. इसके अलवा उम्मीद है कि वह पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी अरुण जेटली सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.
जदएस के वरिष्ठ नेता एच डी कुमारस्वामी ने अपने ताजा आरोप के तहत दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कुछ दस्तावेज जारी करके दावा किया है कि येदियुरप्पा संचालित एक शिक्षण ट्रस्ट को आधिकारिक पक्ष के लिए विभिन्न कंपनियों की ओर से 27 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है. अनुदान देने वाली कंपनियों में वे कंपनियां भी शामिल है जो घाटे में चल रही हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री वी एस येदियुरप्पा नए घोटाले में घिरते नजर आ रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि येदियुरप्पा के बेटे बी वाई येदियुरप्पा के प्रेरणा ट्रस्ट ने स्टील और कंस्ट्रक्शन कंपनियों से चंदा लिया. इसके बदले येदियुरप्पा सरकार ने इन कंपनियों को फायदा पहुंचाया.
सूत्रों के मुताबिक 2008 से 2010 के बीच प्रेरणा ट्रस्ट को 27 करोड़ 18 लाख रुपए दिए गए. येदियुरप्पा के बेटे के ट्रस्ट को डोनेशन देने वाली कंपनियों में आदर्श डेवलपर्स, इंडस्ट्रियल टेक्नो मैनपावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जय भारती टेक्निकल प्राइवेट लिमिटेड, रियल टेक्निकल सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड और साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड का नाम सामने आ रहा है.
इन आरोपों पर मुख्यमंत्री वी एस येदियुरप्पा ने जवाब देने से इंकार कर दिया. यानी येदियुरप्पा ना तो आरोपों से इन्कार कर रहे हैं और ना ही इकरार. कोशिश कुछ ऐसी है आरोपों को तूल ना दिया जाए.