scorecardresearch
 

अहमदाबाद में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत गिरी, 5 की मौत

अहमदाबाद के कालूपुर इलाक़े में एक पांच मंज़िला इमारत गिर गई बिल्डिंग गिरने से अब तक 5 लोगों के मरने की तस्दीक हुई है सात जिंदा लोगों को मलबे से निकाला गया है.

Advertisement
X
निर्माणाधीन इमारत गिरी
निर्माणाधीन इमारत गिरी

अहमदाबाद में आज निर्माणाधीन इमारत गिर गई. ये बिल्डिंग पांच मंजिला थी जो पास बने मकानों पर गिरी. बिल्डिंग गिरने से अब तक 5 लोगों के मरने की तस्दीक हुई है सात जिंदा लोगों को मलबे से निकाला गया है.

Advertisement

आशंका है कि 20 लोग अभी भी यहां फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.

दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इमारत के ध्वस्त होने से आसपास की दो इमारतों को भी नुकसान पहुंचा.

पुराने अहमदाबाद के कालूपुर इलाके में हुई इस घटना में फायर ब्रिगेड को रेस्क्यू ऑपरेशन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि इलाका भीड़भाड़ भरा है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में मुश्किलें आ रही है.

बचाव अभियान जारी है.

Advertisement
Advertisement