बाबा रामदेव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो विरोध करे सरकर उसे बेईमान कहती है. उन्होंने यह भी कहा कि यूपीए ने घोटालों का कीर्तिमान बनाया है.
कोयला घोटाले पर रामदेव ने कहा कि इस मामले में घोटाला, घाटा और दलाली हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोयला घोटाले के बाद पीएम ईमानदार कैसे हो सकते हैं जबकि वही इसके लिए जिम्मेदार हैं.
योगगुरु ने खुलकर कांग्रेस पर हल्ला बोला और कहा कि कोयले की दलाली में कांग्रेस का मुंह काला हो चुका है और अब कांग्रेस चोरी कर सीनाजोरी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियां हमारे ट्रस्ट के खिलाफ हर तरह से जांच में जुटी हैं जो कि हमारे ट्रस्ट के खिलाफ साजिश है. ट्रस्ट के लोगों को बेवजह फंसाया जा रहा है.
बाबा ने कहा, 'यह सीधे-सीधे फकीर और वजीर की लड़ाई है और कांग्रेस दान को भी लूट बता रही है. यह सरकार तो सेवा पर भी टैक्स लगा रही है.'
रामदेव ने कांग्रेस पर बेशर्मी से देश को लूटने का भी आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए.