scorecardresearch
 

लूट के लिए कांग्रेस जिम्‍मेदार: बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने रविवार को रामलीला मैदान से कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि देश के कालेधन के लिए 90 से 99 प्रतिशत तक कांग्रेस ही जिम्‍मेदार है. उन्‍होंने कहा कि हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं, कांग्रेस अपने पापों से खुद बदनाम हो रही है. इसलिए हम पर उन्‍हें बदनाम करने का इल्‍जाम न लगाए.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

योगगुरु बाबा रामदेव ने रविवार को रामलीला मैदान से कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि देश के कालेधन के लिए 90 से 99 प्रतिशत तक कांग्रेस ही जिम्‍मेदार है. उन्‍होंने कहा कि हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं, कांग्रेस अपने पापों से खुद बदनाम हो रही है. इसलिए हम पर उन्‍हें बदनाम करने का इल्‍जाम न लगाए.

Advertisement

रामदेव ने कहा कि जिनको देश की 121 करोड़ जनता से प्‍यार नहीं है उन्‍हें सरकार चलाने का भी अधिकार नहीं है. उन्‍होंने कहा 'जिनकी नीयत में खोट है उन्‍हें हिन्‍दुस्‍तान की जनता वोट नहीं देगी.' रामदेव ने कहा, 'उनका आंदोलन देश के गांव गांव तक फैलेगा.'

रामदेव ने कहा कि आंदोलन की आगे की रणनीति पर फैसला सोमवार सुबह होगा और शाम 5 बजे कांग्रेस की पोल खोली जाएगी. रामदेव ने कहा, 'जो भी पार्टी कालेधन के खिलाफ हमारे साथ हैं उनका स्‍वागत है.' और उन्‍होंने उम्‍मीद जतायी कि वे सभी पार्टियां आज उनके मंच पर होंगी.

कालेधन के विषय में रामदेव ने कहा, 'अगर कालेधन पर हमारी मांगे मानी गयीं तो हिन्‍दुस्‍तान में कोई गरीब नहीं रहेगा, कोई भूखा नहीं सोएगा और कोई बेरोजगार नहीं रहेगा.'

रामदेव ने रामलीला मैदान से हुंकार भरते हुए कहा कि हमने सरकार को पूरा वक्‍त दिया, लेकिन सरकार अपनी नींद से नहीं जागी. उन्‍होंने सीधे शब्‍दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी कब्र खुद खोद रही है, वो इसका इल्‍जाम हम पर नहीं लगा सकते.

Advertisement

रामदेव ने कहा, कांग्रेस हमेशा पीएम मनमोहन सिंह की ईमानदारी की बात कहकर बड़े-बड़े सवालों को टाल जाती है, इसलिए हमने पीएम को चिट्ठी लिखी है और हमने उन्‍हें उस पर कार्यवाही के लिए शाम तक का वक्‍त दिया है.' उन्‍होंने कहा कि 100 दिन के भीतर कालाधन वापस लाने के अपने वादे से मनमोहन सिंह पहले ही मुकर चुके हैं. उन्‍होंने पीएम से राजनीतिक इच्‍छाशक्ति और ईमानदारी दिखाने की मांग की.

उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचार और कालेधन के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं हुई तो कल से महाक्रांति होगी. उन्‍होंने कांग्रेस की मंशा बताते हुए कहा कि उन्‍हें कालेधन को राष्‍ट्रीय सम्‍पत्ति घोषित करने में परहेज क्‍यों है, कहीं ऐसा तो नहीं कि अधिकतर कालाधन उन्‍हीं का है. उन्‍होंने कहा कि देश में आजाद के बाद के 65 सालों में ज्‍यादतर समय कांग्रेस की सरकार रही है इसलिए भ्रष्‍टाचार और कालेधन के लिए वे ही ज्‍यादा जिम्‍मेदार भी हैं.

Advertisement
Advertisement