scorecardresearch
 

माओवादी नेता बाबूराम भट्टराई नेपाल के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित

माओवादी उपाध्यक्ष बाबूराम भट्टराई को नेपाल का नया प्रधानमंत्री निर्वाचित कर लिया गया.

Advertisement
X
बाबूराम भट्टराई
बाबूराम भट्टराई

माओवादी उपाध्यक्ष बाबूराम भट्टराई को नेपाल का नया प्रधानमंत्री निर्वाचित कर लिया गया. तराई क्षेत्र के मधेसी गठबंधन द्वारा भट्टराई को अहम समर्थन दिए जाने से पूर्व विद्रोहियों की सत्ता में वापसी हुई है और देश में चल रही राजनैतिक अनिश्चितता खत्म हो गई है.

Advertisement

नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पीएचडी की पढ़ाई करने वाले भट्टराई को 340 मत मिले, जबकि नेपाली कांग्रेस के उनके प्रतिद्वंद्वी आरसी पौडेल को 235 मत मिले.

संविधान सभा में चौथी सबसे बड़ी राजनैतिक शक्ति मधेसी गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट (यूडीएमएफ) ने 57 वर्षीय भट्टराई का समर्थन करने का फैसला किया. भट्टराई को माओवादी पार्टी का उदारवादी चेहरा माना जाता है. कई अन्य छोटे-छोटे दलों ने भी भट्टराई का समर्थन किया.

स्पीकर सुभाष चंद्र नेमवांग ने सदन में मतदान के बाद घोषणा करते हुए कहा, ‘‘बाबूराम भट्टराई को कुल पड़े 574 मतों में से 340 मत मिले. इसके साथ ही उन्हें बहुमत मिल गया है.’’

राष्ट्रपति रामबरन यादव ने संसद को नया प्रधानमंत्री चुनने का निर्देश दिया था. यह निर्देश कार्यवाहक प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के शांति प्रक्रिया में ठोस प्रगति करने में विफल रहने के बाद गत 14 अगस्त को इस्तीफा देने के बाद दिया गया था.

Advertisement

प्रसन्न भट्टराई ने शीर्ष पद के लिए निर्वाचित होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार शांति प्रक्रिया को पूरा करने और नए संविधान का मसौदा तैयार करने को शीर्ष प्राथमिकता देगी.

भट्टराई ने कहा, ‘‘उनकी सरकार अहम मुद्दों पर राष्ट्रीय आम सहमति बनाने के लिए प्रयास करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं वंचित वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए प्रयास करूंगा.’’ भट्टराई माओवादी अध्यक्ष प्रचंड के नेतृत्व में साल 2008 में बनी सरकार में उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री थे. माओवादी साल 2008 में हुए संविधान सभा में चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरे थे.

Advertisement
Advertisement