scorecardresearch
 

जेट एयरवेज के विमान का पहिया निकला

इंदौर से उड़ान भरकर गुरुवार रात हवाईअड्डे पर उतरे जेट एयरवेज के एक विमान में सवार 57 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्य उस वक्त बाल बाल बच गये जब यहां उतरने के बाद विमान का अगला पहिया निकल गया और यह रनवे पर फिसल गया.

Advertisement
X

इंदौर से उड़ान भरकर गुरुवार रात हवाईअड्डे पर उतरे जेट एयरवेज के एक विमान में सवार 57 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्य उस वक्त बाल बाल बच गये जब यहां उतरने के बाद विमान का अगला पहिया निकल गया और यह रनवे पर फिसल गया.

Advertisement

जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने कहा कि इंदौर से अहमदाबाद आया जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू 2510 अहमदाबाद हवाईअड्डे पर उतरने के बाद इसके अगले पहिये में खामी आने के चलते रनवे पर रुक गया.

प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. उन्हें विमान से उतार लिया गया है और टर्मिनल इमारत में ले जाया गया है जहां जेट एयरवेज का स्टाफ उनकी देखभाल कर रहा है. घटना के चलते हवाईअड्डे पर तीन घंटे तक विमानों की आवाजाही प्रभावित रही.

Advertisement
Advertisement