scorecardresearch
 

खराब मौसम के कारण राहुल का हेलीकॉप्टर नहीं उतर सकता सबरीमाला

शुक्रवार रात सबरीमाला में हुई भगदड़ के घटनास्थल का दौरा करना चाह रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण वहां नहीं उतर पाया.

Advertisement
X

Advertisement

शुक्रवार रात सबरीमाला में हुई भगदड़ के घटनास्थल का दौरा करना चाह रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण वहां नहीं उतर पाया.

पुलिस अधिकारियों तथा पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि गांधी हेलीकॉप्टर से तड़के इदुक्की जिले के अलप्पुज्जा से वांदीपेरियार आये थे लेकिन खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर वहां नहीं उतर सका.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चेन्नितला ने बताया कि खराब दृश्यता और बारिश के कारण हेलीकॉप्टर को वापस लौटाना पड़ा. कांग्रेस महासचिव बाद में वहां से दिल्ली रवाना हो गये.

गांधी कल अपने मित्र और राजीव गांधी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुमन दुबे के पुत्र अमिताभ के विवाह समारोह में भाग लेने के लिये केरल में थे.

पुल्लुमेडू के निकट सबरीमाला तीर्थस्थल पर मची भगदड़ के कारण 102 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये.

Advertisement
Advertisement