scorecardresearch
 

पंजाब के चुनावी दंगल में बादल भाई आमने-सामने

पंजाब की लांबी विधानसभा में तीन भाई आमने सामने हैं. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के दो भाई उनको चुनौती दे रहे हैं.

Advertisement
X
लांबी विधानसभा चुनाव
लांबी विधानसभा चुनाव

पंजाब की लांबी विधानसभा में तीन भाई आमने सामने हैं. मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के दो भाई उनको चुनौती दे रहे हैं.

Advertisement

लांबी प्रकाश सिंह बादल का परंपरागत क्षेत्र है इसी हलके में उनका अपना पैतृक गांव बादल भी आता है. प्रकाश सिंह बादल पिछले चार बार से लांबी के विधायक हैं. पर इस बार मुकबला कड़ा है क्योंकि भतीजे मनप्रीत की बगावत के बाद भाई गुरूदास सिंह सामने हैं जिनका हलके में बड़ा रसूख है.

मुकाबला दिलचस्प है क्योंकि प्रकाश सिंह बादल को अपनों से ही चुनौती मिल रही है. इस चुनाव को लेकर महेश इंदर सिंह बादल (कांग्रेस प्रत्य़ाशी) का मानना है कि दोनों के वोट टूटेंगें तो फायदा होगा. और मैं तो सोचता हूं कि मेरा ही फायदा जायदा होगा.

कांग्रेस प्रत्याशी महेश इंदर सिंह बादल तो सीएम के चचेरे भाई हैं पर उनके सगे छोटे भाई गुरूदास सिंह बादल भी पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब से उनके खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. गुरूदास मनप्रीत सिंह के पिता हैं जिन्हें बादल ने अपने दल से निकाल दिया था.

Advertisement

इस चुनावी दंगल को लेकर प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि उनकी किसी से निजी लड़ाई नहीं है, उनकी कांग्रेस से लड़ाई है जिसने देश का बेड़ा गर्क कर दिया है.

लांबी विधासभा क्षेत्र के उम्मीदवार
प्रकाश सिंह बादल,सीएम,पंजाब,प्रत्याशी शिरोंमणि आकाली दल (बादल)
महेश इंदर सिंह बादल,सीएम के चचेरे भाई,प्रत्य़ाशी,कांग्रेस
गुरूदास सिंह बादल,सीएम के छोटे भाई,प्रत्याशी,पीपी पी पार्टी

Advertisement
Advertisement