केन्द्रीय सचिवालय से सरिता विहार मेट्रो रूट सोमवार से शुरू हो गया. मेट्रो ने दिल्ली वालों को एक और तोहफा दिया. सोमवार को केन्द्रीय सचिवालय से सरिता विहार मेट्रो रूट का डीएमआरसी के चेयरमैन ई श्रीधरन ने हरीझंडी दिखाकर उद्घाटन किया.
केन्द्रीय सचिवालय और बदरपुर कोरिडोर को कॉमनवेल्थ गेम्स के मद्देनजर सरिता विहार तक शुरू किया गया है. हालांकि सरिता विहार से बदरपुर के बीच अभी कुछ काम बाकी है. कुल 15 किलोमीटर लंबे इस कोरीडोर में केन्द्रीय सचिवालय से लाजपतनगर तक छह किलोमीटर भूमिगत है और लाजपतनगर में सरिता विहार तक नौ किलोमीटर एलीवेटेड रोड है.
शनिवार को मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने इस लाइन का सुरक्षा निरीक्षण पूरा कर इस लाइन पर व्यावसायिक संचालन शुरू करने की हरी झंडी दे दी थी.
कॉमनवेल्थ गेम्स की दृष्टि से यह लाइन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लाइन मुख्य आयोजन स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से जुड़ी होने के साथ-साथ कुछ अन्य खेल स्थल भी इस लाइन से जुड़े हैं. इस लाइन पर अप्रैल 2007 में काम शुरू किया गया था और मात्र 41 माह में यह निर्माण कार्य पूरा किया गया है.