दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को सरिता विहार से बदरपुर के बीच के पांच किलोमीटर के हिस्से को भी खोल दिया. सेक्शन के बीच पहली मेट्रो सुबह आठ बजे तीन स्टेशनों मोहन एस्टेट, तुगलकाबाद और बदरपुर के बीच दौड़ी.
इस हिस्से के खुलने से दक्षिण दिल्ली के मोहन एस्टेट, तुगलकाबाद और कालिंदी कुंज के निवासियों और हरियाणा से फरीदाबाद जाने वालों को फायदा मिलेगा. फरीदाबाद बदरपुर से लगा हुआ है. इसके साथ ही इस पूरी लाइन पर यात्रियों की संख्या लगभग एक लाख और बढ़ने की संभावना है.
वर्तमान में केंद्रीय सचिवालय से सरिता विहार कॉरिडोर पर यात्रियों की संख्या लगभग सवा लाख रहती है. इस कॉरिडोर के खुलने के बाद यहां चार और ट्रेनों को सेवा में लिया जा रहा है. अब यह पूरा कॉरिडोर 20.16 किमी लंबा हो गया है.