scorecardresearch
 

यूपी में बढ़ते अपराध से चढ़ा सियासी पारा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को कहा कि बदायूं में तेल माफिया द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश से साफ हो गया है कि प्रदेश में अराजकता और भय का माहौल है.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को कहा कि बदायूं में तेल माफिया द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश से साफ हो गया है कि प्रदेश में अराजकता और भय का माहौल है.

Advertisement

दिनदहाड़े हो रही है वारदात
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में जब सरकारी अधिकारी के साथ दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो निरीह जनता के हालात कितने बदतर होंगे, यह स्वत: स्पष्ट है.

अपराधियों पर नकेल कसना जरूरी
मदान ने बदायूं की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से मांग की कि अराजक तत्वों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी को गंभीरता से लेते हुए इन पर तत्काल लगाम कसी जाए.
गौरतलब है कि बदायूं में तेल की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी करने गए जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह को तेल माफिया ने बंधक बनाकर जिंदा जलाने की कोशिश की. पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement