scorecardresearch
 

बगदाद: शिया क्षेत्र में विस्फोट, 60 की मौत

इराक की राजधानी बगदाद के पास दो शिया बहुल इलाकों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम 60 लोग मारे गए. इससे यह डर बढ़ता जा रहा है कि पिछले महीने इराक से अमेरिकी सैनिकों के पूरी तरह हटने के बाद विद्रोही हमले तेज कर रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

इराक की राजधानी बगदाद के पास दो शिया बहुल इलाकों में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम 60 लोग मारे गए. इससे यह डर बढ़ता जा रहा है कि पिछले महीने इराक से अमेरिकी सैनिकों के पूरी तरह हटने के बाद विद्रोही हमले तेज कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि पहला विस्फोट सद्र सिटी के पास उस समय हुआ जब एक बस अड्डे के नजदीक मोटरसाइकिल में लगा बम फट गया. धमाके के समय वहां काम की तलाश में बड़ी संख्या में मजदूर एकत्र थे. बम हमले में नौ लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद पास में ही सड़क किनारे एक और विस्फोट हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस को पास में ही तीसरा बम मिला जिसे उसने निष्क्रिय कर दिया.

दो घंटे से कम समय के बाद ही पास के काजीमिया में दो विस्फोट हुए जिनमें 60 लोग मारे गए. अधिकारियों ने कहा कि एक विस्फोट कार में रखे बम से हुआ. अस्पताल अधिकारियों ने लोगों के हताहत होने की पुष्टि की और बताया कि कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं. इराकी नेता अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद सुन्नी और शिया उग्रवादियों के फिर से उभार और हिंसा में बढ़ोतरी को लेकर चेतावनी दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement