भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने यहां पुर्तगाल फुटबाल कोच कालरेस क्विरोज की पुर्तगाल फुटबाल अकादमी के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर बाईचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल (बीबीएफएस) लांच किया, जिसमें आठ से 17 वर्ष के बच्चों को विभिन्न तरह की ट्रेनिंग मुहैया करायी जायेगी.
इस स्कूल में 20 से 30 प्रतिशत गरीब बच्चों को मुफ्त में फुटबाल की कोचिंग दी जायेगी. बीबीएफएस देश में आठ जगहों पर खोला जायेगा, जिसमें दिल्ली के वसंत कुंज में रेयान इंटरनेशनल स्कूल से शुरूआत होगी.
भूटिया ने पुर्तगाल की कालरेस क्विरोज अकादमी के साथ समझौता किया है जो दिल्ली में 29 नवंबर से बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिये 360 दिन के लिये दो कोच मुहैया करायेगा. हालांकि इस मौके पर कालरेस क्विरोज पेशेवर कारणों से खुद मौजूद नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने फोन पर इस स्कूल को शुरू करने के लिये शुभकामनायें दीं.
कालरेस क्विरोज फुटबाल अकादमी के मुख्य कार्यकारी टियागो लोपेज और बीबीएफएस के संस्थापक निदेशक किशोर टैड के अलावा पुर्तगाल के कोच हुगो कालरेस परेरा और लुईस बर्कमेयर पिमेंटा भी मौजूद थे.
भूटिया ने पत्रकारों से कहा कि इस स्कूल में बच्चों को फुटबाल की बेसिक्स सिखायी जायेंगी. यह स्कूल हालांकि अकादमी की तरह गंभीर नहीं है, जिसमें पेशेवर खिलाड़ी बनने की कोचिंग दी जाती है.