राजस्थान में सात दिनों से चल रहे गुर्जर आन्दोलन के समाधान के लिए राजस्थान के उर्जा मंत्री डा जितेन्द्र सिंह और राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के साथ पहले दौर की बातचीत हुई.
राजस्थान सरकार द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर गृहमंत्री शान्ति धारीवाल की अध्यक्षता में गठित तीन मंत्रियों की कमेटी के सदस्य उर्जा मंत्री डा जितेन्द्र सिंह ने गुर्जर आन्दोलनकारियों के पडाव स्थल भरतपुर जिले के छोकरा रेल फाटक के निकट बने पांडाल में बैठकर कर्नल किरोडी सिंह बैंसला और उनके सहयोगियों से बातचीत की.
सूत्रों के अनुसार कर्नल किरोडी सिंह बैंसला ने सरकार से गुर्जर समाज को शेष चार प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा नहीं होने तक आन्दोलन जारी रखने की बात कही है. उन्होने बताया कि डा सिंह ने इस बारे में गुर्जर नेताओं को शीघ्र ही अवगत करवाने का आश्वासन देकर जयपुर के लिए रवाना हो गये.
डा सिंह ने रेल ट्रेक के पास लगे पंडाल में बैठकर कर्नल किरोडी सिंह बैंसला और उनके सहयोगियों से करीबन एक घंटे तक बातचीत की. डा जितेन्द्र सिंह के साथ भरतपुर के जिला कलेक्टर कृष्ण कुणाल और पुलिस अधीक्षक नवज्योति गोंगाई मौजूद थे.