scorecardresearch
 

दिल्ली की सीमा के पास से बकरवाला गिरफ्तार

वाहन चोरी के 300 से अधिक मामलों में वांछित और उत्तर भारत के सबसे कुख्यात वाहन चोर मनोज बकरवाला को सोमवार को दिल्ली की सीमा के पास गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X

वाहन चोरी के 300 से अधिक मामलों में वांछित और उत्तर भारत के सबसे कुख्यात वाहन चोर मनोज बकरवाला को सोमवार को दिल्ली की सीमा के पास गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस उसे उत्तर भारत का सबसे कुख्यात वाहन चोर मानती है. पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अरुण कंपानी ने संवाददाताओं को बताया कि बकरवाला के दो सहयोगियों राजकुमार (19) और जयदेव सिंह (20) को आनंद विहार बस अड्डे से दोपहर के वक्त गिरफ्तार किया गया. बकरवाला से पूछताछ के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया.

बकरवाला (36) तीन बार पुलिस हिरासत से भाग चुका है और वह कई बार पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में भी कामयाब रहा है. उसे विशेष प्रकोष्ठ ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में सुबह करीब पांच बजे गिरफ्तार किया. पिछले साल 20 जून को साकेत अदालत से भोंडसी जेल वापस लाते वक्त वह हरियाणा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. तब से वह गिरफ्तार नहीं हो पाया था और कई बार पुलिस की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहा था.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह चोरी की एक वोल्क्सवैगन वेंटो कार में वहां आया था जिसका पंजीयन नंबर उत्तराखंड का था. वह कार के बाहर खड़ा था और अपने साथियों का इंतजार कर रहा था तभी उसे दबोच लिया गया. उसके पास से कथित तौर पर एक पिस्तौल, दो मैगजीन और आठ गोलियां बरामद की गई हैं.

दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने बकरवाला को पकड़वाने के लिए किसी भी तरह की जानकारी देने वाले के लिए 50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया था. वह 17 अक्तूबर को पुलिस मुख्यालय के पास आईटीओ पर भी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा था.

Advertisement
Advertisement