आईपीएल में सौरव गांगुली के नहीं चुने जाने का पश्चिम बंगाल में जमकर विरोध हो रहा है. सोमवार को कोलकाता और दूसरे जगहों पर गांगुली के समर्थकों ने शाहरुख खान का पुतला भी फूंका, लेकिन शाहरुख पर सबसे बड़ा हमला शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने किया है.
आईपीएल-4 में सौरव गांगुली के नहीं चुने जाने से पश्चिम बंगाल में उनके समर्थक इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने सड़कों पर निकलकर अभिनेता शाहरुख खान का पुतला फूंका. कोलकाता और बंगाल के दूसरे शहरों में जहां किंग खान का पुतला फूंका गया, वहीं शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने सामना में गांगुली के बहाने शाहरुख पर जमकर वार किया.
बाल ठाकरे ने कहा, 'शाहरुख ने बंगाल के टाइगर का भयंकर अपमान किया है. आईपीएल-4 में गांगुली को नहीं खरीदकर शाहरुख ने दादा के साथ गोली मारने से भी भयंकर काम किया है. शाहरुख ने गांगुली की लोकप्रियता को खूब भुनाया, लेकिन जैसे ही उनका युग खत्म हुआ, गांगुली से किनारा कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के माध्यम से शाहरुख ने बॉलीवुड में अपनी बंद पड़ती दुकान को चमकाने का प्रयास किया है, जबकि गांगुली की लोकप्रियता से उसने करोड़ों रुपए कमाए हैं.'{mospagebreak}
उधर आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी भी आईपीएल में गांगुली के नहीं चुने जाने से हैरान हैं. मोदी ने ट्वीटर पर लिखा, 'गांगुली के नहीं चुने जाने पर मुझे भी आश्चर्य हुआ है. उनकी प्रतिभा को सभी जानते हैं. गांगुली के नहीं होने से नुकसान आईपीएल को होगा.'
इस सब के बीच गांगुली कोलकाता में अपने घर के बाहर लाडली बेटी के साथ बास्केटबॉल खेलते नजर आए. साफ है कि ये पूरा मामला जल्दी शांत होनेवाला नहीं है.