राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाने का आग्रह करने वाले स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की कड़ी आलोचना करते हुए शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने कहा कि सचिन देश के लिये नहीं बल्कि पैसे के लिये खेलते हैं.
बाल ठाकरे ने एक साक्षात्कार में यह बात कही है. टी-20 में अपनी बल्लेाबाजी का लोहा मनवाने वाले सचिन के लिये ठाकरे ने कहा कि वह देश के लिये खेलते हैं इस बात की कोई गारंटी नहीं ले सकता. बाल ठाकरे सचिन के उस बयान से भी नाराज थे, जब कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि मुंबई पूरे देश की है.
ठाकरे ने इस साक्षात्कार में कहा कि सचिन को पता भी नहीं होगा कि मुंबई के लिये हम तब से संघर्ष कर रहे जब सचिन तेंदुलकर पैदा भी नहीं हुआ था.
टी-20 के फाइनल तक पंहुचने से चूकने वाले मुंबई टीम के कप्तान सचिन ने वेस्टइंडीज के क्रिस ग्रेल के बाद सर्वाधिक 553 रन बनाये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ चार जून से होने वाले दौरे के लिये उन्होंने बोर्ड से आग्रह करते हुए विश्राम लिया है.
भारत को वेस्टइंडीज को एक ट्वेंटी20 के आलावा पांच एक दिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. सचिन को वहां टेस्ट मैच खेलने जाना था लेकिन सचिन का आग्रह मानते हुए चयनकर्ताओं ने कल घोषित टीम में उनका नाम शामिल नहीं किया.