scorecardresearch
 

पिता की अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचे उद्धव

शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे ने आज शिवाजी पार्क पहुंचकर पिता की अस्थियां बटोरीं. इस अस्थिकलश को बाद में प्रवाहित किया जाएगा. इस मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में कई दिग्गज मौजूद थे और सभी गमगीन थे. पिता की अस्थियां लेते वक्त उद्धव फूट-फूटकर रो पड़े.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे ने आज शिवाजी पार्क पहुंचकर पिता की अस्थियां बटोरीं. इस अस्थिकलश को बाद में प्रवाहित किया जाएगा. इस मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में कई दिग्गज मौजूद थे और सभी गमगीन थे. पिता की अस्थियां लेते वक्त उद्धव फूट-फूटकर रो पड़े.

Advertisement

बालासाहेब के जाने का शोक आज पूरी मुंबई मना रही है. सारे बाजार बंद हैं, स्कूलों में छुट्टियां हैं. हालांकि शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि पार्टी ने कोई बंद नहीं बुलाया है और लोग अपने काम पर लौटें ताकि मुंबई की जिंदगी पूरी तरह से पटरी पर लौट सके. उन्होंने शिवसैनिकों को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए भी तारीफ की है.

तमाम स्कूल कॉलेज और दूसरी शैक्षणिक संस्थाएं भी आज बंद रहेंगी. फेडरेशन एसोसिएशन ऑफ़ महाराष्ट्र यानी एफएएम और इससे जुडे संगठनों ने आज अपने कारोबार बंद रखने का फ़ैसला किया है.

बाला साहेब के सम्मान में मुंबई के सभी ख़ुदरा और थोक बाज़ार बंद रखे गए हैं. झावेरी बाजार समेत सभी सर्राफा बाजार और हीरा बाजारों में भी आज कारोबार नहीं होगा. साथ ही मुंबई की सड़कों पर आज टैक्सी और ऑटो भी नहीं चलेंगे.

Advertisement
Advertisement